News Cubic Studio

Truth and Reality

देहरादून : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज मुख्यमंत्री आवास पर विधायकगणो के साथ बैठक कर राज्य सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘बातें कम, काम ज्यादा’ कार्यक्रम के संबंध में विचार विमर्श किया।

सीएम ने ली भाजपा विधायकों के साथ बैठक। सरकार के चार साल के कार्यक्रम पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मार्च को जनता को चार साल के विकास कार्यों की जानकारी दी जाएगी।  इस दिन विधान सभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के लच्छीवाला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा जिसमें केंद्रीय मंत्री श्री नीतिन गङकरी जी भी प्रतिभाग करेंगे।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि  विधानसभा क्षेत्र स्तर पर कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु विधायकों की अध्यक्षता में  समिति का गठन किया गया है। विधायक,  विधान सभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायकगण राज्य सरकार के कार्यों के साथ ही उनके विधानसभा क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की जानकारी भी वहां उपस्थित जनता को दें। 

देहरादून/सरकार के 18 मार्च को 4 साल पूरे होने के उपलक्ष में प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों और रूपरेखा के बारे में माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज विधायकों के साथ विस्तृत रूप से चर्चा की है

See also  Bihar / Katihar: Wife ran away from home after taking loan money, husband sprinkled petrol on children and set them on fire; 3 innocent people burnt alive