News Cubic Studio

Truth and Reality

Dehradun : तीरथ केबिनेट में नए चेहरों को मिली जगह, राजगृह में हुआ शपथ ग्रहण

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नए मंडल का आज विस्तार हो गया, CM तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों के साथ नए चेहरे भी नजर आए। शुक्रवार शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की कैबिनेट ने राजभवन में शपथ ली। मदन कौशिक को छोड़कर त्रिवेंद्र सरकार में शामिल रहे बाकी केबिनेट मंत्री भी तीरथ सिंह के केबिनेट में शामिल रहेंगें।

केबिनेट मंत्री जो त्रिवेंद्र सरकार में भी शामिल थे

  1. यशपाल आर्य
  2. हरक सिंह रावत
  3. सुबोध उनियाल
  4. सतपाल महाराज
  5. धन सिंह रावत
  6. अरविंद पांडे
  7. रेखा आर्य

नए केबिनेट मंत्री

  1. बिशन सिंह चुफाल
  2. गणेश जोशी
  3. स्वामी यतेश्वरानंद
  4. बंसीधर भगत
See also  Madhya Pradesh / Jabalpur: The concoction of the quack did not work, the woman lost her life, the police is now investigating the complaint against the quack