News Cubic Studio

Truth and Reality

Dehradun : होटल से बरामद हुआ 21 वर्षीय युवती का शव।

नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित धारा चौकी के बगल में एक होटल के कमरे से एक 21 वर्षीय युवती का शव मिला है। पुलिस युवती की हत्या की आशंका जता रही है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि डालनवाला कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक युवती एक युवक के साथ होटल के कमरे में रुकी थी। दिन में जब होटल का दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। देखा कि युवती अचेत अवस्था मे पड़ी हुई थी। होटल संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस होटल संचालक से पूछताछ कर रही है।

See also  Uttar Pradesh / Meerut : I got so much strength from my upbringing, that it was tried on me only! Helpless mother reached the police station complaining about the beating of 4 sons