News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Dehradun : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री Corona positive पाये गए है उन्होंने स्वयं अपने twitter handle पर दी इसकी जानकारी

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कई दिनों से अपने बयानों के कारण भी चर्चाओं में रहें है और एक के बाद एक ऐसे ही बयान उनकी चर्चाओं को विराम नहीं दे रहे जिस कारण वो महिलाओं विषय मे अभद्र टिप्पणी के कारण खबरों में ही रहे। कही पुतला फूंका गया बहुत आंदोलन हुए इन सबके बाद वो आज फिर सुर्खियों में मगर इस बार उनका बयान वजह नही है वजह है उनका स्वास्थ्य। उन्होंने अपने twitter handle से जानकारी दी को वो corona positive है और isolation में रहेंगे, और उन्होंने सबसे आग्रह भी किया है कि जो लोग उनके संपर्क में आये है वो भी अपना test करवाये।

See also  Uttar Pradesh / Rae Bareli: The man who came to meet his wife was given Taliban punishment! Made half naked and tied to a tree all night, watch viral video and listen to police statement