News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना के मामले मिलने के बाद गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को COVID-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी

11 मार्च को पहले शाही स्नान में केंद्र सरकार की ओर से कुम्भ मेंले के लिए जारी हुई SOP में जारी हुई Corona Negative Report अनिवार्य रूप से लाना बताया गया था, हरीद्वार में महाकुम्भ से शाही स्नान के बाद बहुत से कोरोना केस मिले है इसलिए अब 1 अप्रैल से हरिद्वार महाकुंभ अधिकारिक रूप से शुरू हो गया है। कुंभ के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त गंगा स्नान के लिए पहुंचे।हरिद्वार में आज से महाकुंभ- 2021 का श्रीगणेश हो गया है। 30 अप्रैल तक चलने वाले महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी।

पहले दिन पुलिस द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहीं गुरुवार को कुंभ के पहले दिन मेला अधिकारी दीपक रावत और आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने मां गंगा की पूजा की। इस दौरान उन्होंने कुंभ के सफल संचालन की प्रार्थना की जांच के लिए 33 टीम बनी है।