News Cubic Studio

Truth and Reality

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सोमवार को जानकारी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव है और अब वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बता दें कि एक्टर ने रविवार को ही अपने संक्रमण की सूचना दी थी और बताया था कि वह अपने घर पर ही क्वारंटाइन में हैं।

उन्होंने ट्विटर के जरिए एक बयान जारी करते हुए लिखा- “Thank you everyone for all your warm wishes and prayers, they seem to be working 🙏 I am doing fine, but as a precautionary measure under medical advice, I have been hospitalised. I hope to be back home soon. Take care 😷” 

वही उनसे पहले रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, आमिर खान, आर माधवन, परेश रावल, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन जैसे सितारें भी हाल ही में संक्रमित हुए थे।

See also  Legendary singer Lata Mangeshkar no more, breathed her last at the age of 92; All veterans including PM paid tribute