Uttarakhand / Haridwar : बढ़ते कोरोना मामलों को देखकर अब हरिद्वार में प्रवेश करने से पहले हो रही है जाँच
हरिद्वार में प्रवेश करने से पहले कोरोना परीक्षण किया जा रहा है। सभी गाड़ियों को रोक कर सभी लोगों का टेस्ट करवाया और जिनका हो चुका है उनका नहीं हुआ पर उसमें समय अंतराल एक हफ्ता होना चाहिए। यह कोरोना टेस्ट गौरीशंकर हरिद्वार में CAPF की निगरानी में हो रहा है।
प्रत्येक व्यक्ति के नाम और मोबाइल नंबर लिखे जा रहे है और उनको बताया जा रहा है इसकी रिपोर्ट आपके नम्बर पर भेज दी जाएगी। वही प्राइवेट अस्पतालों में टेस्ट के लिए भुगतान करना पड़ रहा है जिससे लोग टेस्ट नहीं करवा पा रहे थे पर इस मुहिम के कारण अब प्रत्येक व्यक्ति टेस्ट करवा पाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सबसे अनुरोध है कि सावधानी का खयाल रखें और सतर्कता बरतें।