News Cubic Studio

Truth and Reality

कोरोना का कहर फिर : 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए केस के साथ टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में दुनिया में सबसे ज्यादा मामले भारत में

  • दुनिया में सबसे ज्यादा केस हर दिन भारत में ही आ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है।
  • रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है।

नई दिल्ली: कोरोना मामलों ने भारत में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दूसरी बार देश में एक दिन में एक लाख से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1,15,736 नए कोरोना केस आए और 630 लोगों की जान चली गई है, हालांकि 59,856 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले 4 अप्रैल को एक लाख तीन हजार नए कोरोना केस आए थे।

आज देश में कोरोना की स्थिति-

  • कुल कोरोना केस– एक करोड़ 28 लाख 1 हजार 785
  • कुल डिस्चार्ज– एक करोड़ 17 लाख 92 हजार 135
  • कुल एक्टिव केस– आठ लाख 43 हजार 473
  • कुल मौत– एक लाख 66 हजार 177
  • कुल टीकाकरण– 8 करोड़ 70 लाख 77 हजार 474 डोज दी गई

एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी। इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे। एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम थी। देश में अबतक कोरोना वायरस के लिए कुल 25 करोड़ 14 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए है।

See also  COVID UPDATE : Third death in November from Corona in Delhi, cases increased again after 2 months

महाराष्ट्र में फिर कोविड के 50 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र के कोविड-19 मामलों ने तीन दिनों में दूसरी बार फिर से आधे लाख की सीमा पार कर ली, कुल मामले 31 लाख को पार कर गए। यह हालत तब है, जब यह राज्य 80 लाख टीकाकरण वाला भारत का पहला राज्य बन गया है। 4 अप्रैल को रिकॉर्ड 57,074 नए रोगियों का पता चला था। दो दिन बाद, राज्य में संक्रमण के मामले 47,288 से बढ़कर 55,469 हो गए, जिसके साथ राज्य में कुल मामले 31,13,354 तक जा पहुंच गए है। राज्य में एक दिन पहले मौतों की संख्या 155 थी जो बढ़कर 297 हो गई है। मौतों की कुल संख्या बढ़कर अब 56,330 हो गई है।

कल 33 लाख लोगों को दी गई वैक्सीन की डोज
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी। 6 अप्रैल तक देशभर में 8 करोड़ 70 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 33 लाख 37 हजार टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.30 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 93 फीसदी है। एक्टिव केस बढ़कर सवा 6 फीसदी हो गया है। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है।

यूपी सरकार नाइट कर्फ्यू पर करे विचार: हाईकोर्ट
उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से रात में कर्फ्यू लगाने पर विचार करने को कहा है। कोर्ट ने कहा कि सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के कदम उठाए हैं, लेकिन सरकारी निर्देशों का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है। साथ ही प्रदेश के लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन के प्रति अपनी जिम्मेदारी महसूस करते हुए उसे निभाने की अपील भी की है। कोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सरकारी निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है।