News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rikhanikhal : ज्ञान दीप पुस्तकालय (कोटड़ी) पुस्तक के लिए संपर्क करें

कक्षा 1 से 12 वीं तक के सभी किताबें ज्ञान दीप वाचनालय कोटड़ी में उपलब्ध हैं। जिन्हें आप आसान कीमत पर खरीद सकते हो। यदि कोई निर्धन विद्यार्थी किन्हीं कारणों से किताबें नही खरीद सकता तो उसे ज्ञान दीप पुस्तकालय की ओर से मुफ़्त में किताबें व पठन-पाठन सामग्री दिए जाते हैं। विगत वर्ष से ज्ञान दीप पुस्तकालय 250 जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा में मदद कर रहा हैं। इस निरन्तरता को बनाये रखने में हमारी मदद करें।

ज्ञान दीप पुस्तकालय (कोटड़ी)
संपर्क 8433121361

See also  Haryana / Gururam : Girlfriend called to meet Nainital, couple killed together, skeleton of young man found after 5 and a half months