News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand : पत्रकारों व उनके परिजनों का किया गया टीकाकरण

मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर आज सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के कार्यालय में सभी मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर महानिदेशक सूचना  रणबीर सिंह चौहान द्वारा पत्रकारों के टीकाकरण के लिये सूचना निदेशालय में आवश्यक व्यवस्थाएंकराई गईं।

अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला टीकाकरण के दौरान मौके पर मौजूद रहे और टीकाकरण का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित कराया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित इस कोविड टीकाकरण कैम्प में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर वैक्सीन लगवाई।इस कैंप में सभी मीडियाकर्मियों को “कोवैक्सीन“ लगाई गई। 18 से 44 वर्ष और 45 से ऊपर दोनों वर्गों के लिए वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। वैक्सीनेशन के पश्चात सभी पत्रकारों को 45 मिनट ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया।पत्रकारों को आधार कार्ड और उनके कार्यालय के आईडी कार्ड के आधार पर वैक्सीन लगाई गई। राज्य सरकार के इस निर्णय से सभी मीडियाकर्मी काफी प्रसन्न नजर आए।सभी ने मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के उद्देश्य से कोविड टीकाकरण कैम्प के आयोजन के निर्णय के लिए राज्य सरकार और मुख्यमंत्री  तीरथ सिंह रावत का आभार व्यक्त किया।वहीं दूसरी ओर उत्तरांचल प्रेस क्लब ने पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए क्लब परिसर में वैक्सीनेशन कैंप स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व सूचना विभाग के सौजन्य से आयोजित किया। जिसमें 160 पत्रकार व उनके परिजनों का वैक्सीनेशन किया गया। क्लब ने इस पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का आभार जताया।  शुक्रवार को समर्पण संस्था के सहयोग से पूर्वाह्न 11 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया गया।

See also  Uttarakhand : UP CM Yogi Adityanath will seek votes for Kishor in Tehri

उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, जिलाधिकारी डाॅ. आशीष श्रीवास्तव, सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चैहान व नोडल अधिकारी डाॅ आदित्य सिंह का आभार व्यक्त किया।  क्लब महामंत्री ने बताया कि कल 15 मई (शनिवार) को वैक्सीनेशन कैंप क्लब परिसर में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। कल से टोकन व्यवस्था से रजिस्ट्रेशन होगा। श्री शर्मा ने सभी पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा की। वैक्सीनेशन कैंप की समर्पण टीम की पब्लिक हैल्थ मैनेजर राजकुमारी, एएनएम प्रिती डबराल, सोनाली रावत, पीआरडी जवान सतपाल आदि उपस्थित थे।