News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Mahilabad : मलिहाबाद में चल रही साफ सफाई की मुहिम

मलिहाबाद के गाँवो में अभियान चलाकर साफ सफाई का कार्य कराने की मुहिम चल रही है। यह अभियान खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा के निर्देशानुसार चल रहा है।
 

मलिहाबाद विकास खंड के हर एक गाँव मे सफाई कार्य जारी है तथा निगरानी समिति की देखरेख में लोगो को जागरूक भी करने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार को गांवो में सेक्टर मजिस्ट्रेटों के नेतृत्व में गठित निगरानी समितियों की बैठक कर ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कोविड़ मरीजो को चिन्हित करना और टेस्टिंग करवाने के साथ ही दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। विकासखंड के दर्जनों गांव में सैकड़ों टेस्ट किए गए। वही ग्राम पंचायत महदोईया, बेलगढा, कहला, दिलावरनगर, कसमण्डी खुर्द, अल्लुपुर, तरौना, खड़ौहा, कटौली सहित दर्जनों गांवो में अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। खड़ौहा गांव के पंचायत सचिव दिनेश कुमार शर्मा लगातार गांव की निगरानी समिति के साथ जागरूकता अभियान चला रहे है साथ ही गरीब असहाय निराश्रित लोगो के भोजन व्यवस्था का जिम्मा संभाले है। बीडीओ डॉ संस्कृता मिश्रा ने  बताया क्रमवार पूरे विकासखंड  की ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन निरंतर जारी है वही निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड़ प्रोटोकॉल का अनुपालन और वैक्सीनेशन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

See also  Uttarakhand / Almora : Harish Singh Bisht becomes Aam Aadmi Party's Hawalbagh Block President