News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : विश्वकर्मा घीमान कल्याण महासभा ने बांटे एक हज़ार एन95 मास्क

विश्वकर्मा घीमान कल्याण महासभा द्वारा आज डॉ केपी सिंह धीमान, प्रकाश चंद धीमान, प्रजेश धीमान, बोधराज घीमान, के नेतृत्व में आज राज्यसभा सांसद कांता कर्दम से एक प्रतिनिधिमंडल मिला और विश्वकर्मा चैक पर उनको करोना जैसी महामारी से बचाव हेतु सहयोग करने की बात की तथा उनको जनहित कार्यों के लिए लगभग एक हजार एन95 मस्क वितरण किए और इस महामारी में सहयोग करने की बात कही इस बारे में जानकारी देते हुए के पी धीमान ने कहा कि हमारी संस्था की ओर से यदि ऐसी महामारी में सहयोग हो सके तो हम इसके लिए कृतज्ञ होंगे उनके द्वारा जगह-जगह मास्क वितरण, सैनिटाइजर वितरण व भोजन वितरण का कार्य भी किया जा रहा है।

See also  Uttarakhand / Bageshwar: Three days after marriage, tragedy strikes, young man dies of heart attack while going to in-laws' house, mourning spreads among family members