News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : रिश्तों का कत्लः पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

जिले में एसएसपी डॉक्टर एस चन्नाप्पा के दिशा-निर्देशन में एसपी सिटी राजेश कुमार लगातार ही अपराध और अपराधियों के खिलाफ नए नए अभियान चलाते नजर आ रहें है, उनके द्वारा जैसे नगर के सभी थानों की पुलिस को बेस्ट पुलिसिंग का मंत्र दे दिया गया हो, क्योंकि जनपद में जब से उन्होंने चार्ज सम्भाला है ऐसा ही नगर का कोई थाना बचा हो जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस लगातार ना हो रही हो। इसके साथ ही लोगों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करना भी उनकी पहली प्राथमिकताओं में सुमार हैे। इसी का नतीजा है कि जनपद सहारनपुर में लगातार बड़े बड़े खुलासे हो रहे है। इसी क्रम में एसपी सिटी राजेश कुमार व सीओ प्रथम नगर के कुशल निर्देशन में नगर कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज पन्त ने चौकी प्रभारी नुमाइसकैम्प रणपाल सिंह व पुलिस टीम के साथ 07 मई 2021 को निर्भयपुरम न्यू माधोनगर निवासी विक्रांत उर्फ विक्की की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज पन्त ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को देवर के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी पत्नी ने पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस पूछताछ में पत्नी ने अवैध सम्बन्धों के चलतें प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतारा है यह कबूल किया है। पुलिस टीम ने आरोपी पत्नी को बेहट अड्डे से गिरफ्तार किया है। जहां वो अपने प्रेमी के साथ फरार होने की फिराक में थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक दुपट्टा व एक मोबाइल फोन बरामद किया है। उक्त सम्बन्ध में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त घटना का अनावरण किया है। साथ ही ब्लाइंड घटना का खुलासा करने पर नगर कोतवाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाते हुए 5 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। इस दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार व सीओ नगर प्रथम मौजूद रहें।

See also  Uttarakhand / Almora : Expressed happiness over the formation of new executive of state congress