News Cubic Studio

Truth and Reality

Madhya Pradesh : विरोध दिवस मनाते भारतीय किसान यूनियन, काले झंडे लहरा किसानों ने जताया विरोधकाले झंडे लहरा किसानों ने जताया विरोध

चित्रकूट : भारतीय किसान यूनियन केन्द्रीय संगठन किसान मोर्चा के आवाहन पर भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही की अगुवाई में किसान आंदोलन के छः माह पूरे होने पर कृषि कानूनों के विरोध में 26 मई को काला दिवस के रूप में किसानों ने अपने घरों में काले झण्डे लगा कर गांव के चैराहों पर काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध जताया। कुछ गांवों में कृषि कानूनों की प्रतियों को फाड़कर विरोध जताया गया।
बुधवार को जिला महामंत्री अरुण पाण्डेय ने सगवारा प्रसिद्धपुर गांव में किसानों के साथ कृषि कानूनों के विरोध में प्रतियां फाडकर व काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। इसीक्रम में ग्राम मलवारा, देहरुच, छिपानी, सभापुर, लवेद, खण्डेहा, बछरन, औदहा, अहिरनपुरवा, खोपा, करही, सिकरो, लपांव, भिठाखेरा, संग्रामपुर, रगौली, अमवा आदि गांवो में किसानों ने काले झण्डे लहरा कर व काली पट्टी बांधकर कृषि कानूनों की प्रतियां फाड़कर विरोध जताया। इस मौके पर उदयनारायण सिंह, राजकिशोर सिंह, जसवन्त सिंह, शैलेंद्र सिंह, बद्री सिंह, विजय सिंह, रमेश फौजी, रावेन्द्र सिंह, रामेश्वर सिंह, शिव सिंह, साधो प्रसाद, कमलेश कुमार, गिरीश द्विवेदी, राजकुमार सिंह, सन्तोष कुमार, प्रेमचंद वर्मा, वीरेंद्र सिंह, राममूरत नामदेव व जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
इसी क्रम में उप्र किसान सभा राज्य कार्यकारिणी सदस्य का रुद्र प्रसाद मिश्र ने किसान सभा के ब्लाक अध्यक्ष रामप्रताप विश्वकर्मा, खेत मजदूर यूनियन के जिला संयोजक का राजाराम, किसान सभा के ग्राम कमेटी अध्यक्ष का मोहम्मद अली आदि ने अपने घरों में काले झंडे फहराकर विरोध जताया। का रुद्र प्रसाद मिश्र एड ने कहा कि कोरोना त्रासदी को रोक पाने में मोदी-योगी सरकारें विफल रही हैं। गंगा नदी किनारे लाशों के अम्बार बता रहे हैं। जनता के जीवन के साथ खिलवाड हुआ है। भाकपा के जिला सचिव का अमित यादव को जिला प्रशासन ने उनके आवास में नजरबन्द कर दिया।

See also  Muslim youth Yameen got CM Yogi's tattoo done in his chest, said – Yogi is fulfilling the hopes of the people, in “Sabka Saath Sabka Vikas”, I have full faith