News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rorkee : लोक निर्माण विभाग ने किया जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण

बरसात से पहले क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। क्षेत्रीय विधायक काजी निजामुदीन ने पीडब्ल्यूडी लक्सर कि टीम से कई स्थानों का सर्वे कराया है। लोनिवि स्टीमेट बनाकर विधायक को देगा। इसके बाद जलभराव के समाधान को विधायक निधि से काम होंगे। क्षेत्र में जलभराव एक बड़ी समस्या है। जलभराव का मुय कारण यहां पर जल निकासी का न होना है। तालाबों पर कब्जे किए गए हैं। इससे जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं बन पाई। बरसात में नगर क्षेत्र में जलभराव की समस्या विकराल हो जाती है। क्षेत्रीय लोग समस्या के समाधान की मांग कर रही थी। लोगों की परेशानी का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय विधायक काजी निजामुद्दीन ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से वार्ता की गई। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता बृजपाल सिंह टीम के साथ मंगलौर पहुंचे। पठानपुरा में पीरपुरा रोड, टोली, नबी कॉलोनी में टीम ने सर्वे किया। विधायक काजी निजामुद्दीन ने बताया कि सर्वे के बाद जिन स्थानों पर जलभराव होता है, उन स्थानों पर कार्य शुरू कराया जाएगा। नगर पालिका मंगलौर से भी जलभराव वाले क्षेत्रों में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी मांगी गई है। ताकि वहां भी जल्द काम शुरू हो सकें।

See also  Uttarakhand / Vikas Nagar : Harela festival celebrated with gaiety in Jain Inter College