News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Parwanoo : मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर प्रदान किए

लघु उद्योग भारती परवाणू इकाई एवं लायंस क्लब परवाणू , कालका ने  राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डेजी ठाकुर  के नेतृत्व में पुलिस विभाग को सैनिटाइजर, मास्क, ऑक्सीमीटर एवं थर्मामीटर भेंट किए। इस अवसर पर डॉ. डेज़ी ठाकुर ने  लायंस क्लब एवं लघु उद्योग भारती के तरफ से डीएसपी योगेश रोल्टा एवं थाना प्रभारी दयाराम को मास्क, सैनिटाइजर, थर्मामीटर और ऑक्सीमीटर प्रदान किए।  इस अवसर पर लायंस क्लब से डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी विनीत गोयल, रीजन चेयरमैन समिन्दर गर्ग एवं पूजा गोयल और लघु उद्योग भारती की ओर से परवाणू इकाई अध्यक्ष उपेन्द्र मंडयाल, केतन पटेल एवं विकास सेठ उपस्थित रहे।

See also  Rajasthan / Bharatpur : Brother went to work, brother-in-law trampled sister-in-law's respect! Police is investigating