News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Solan : डुमैहर पंचायत के हर गांव को सैनिटाइज करवाया

उपमंडल अर्की की डुमैहर पंचायत में भी कोरोना महामारी से लोगों को निजात दिलवाने के लिए हर गांव को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। पंचायत प्रधान किरण कौंडल व उपप्रधान करमचंद ने इस कड़ी में पंचायत के हर गांव को सैनिटाइज करवाने का कार्य शुरू किया है। पंचायत डुमैहर के अंतर्गत गांव डुमैहर, पपलोटा, सावन , कोट, नानत, लाधी, जमना, घाट, बजेहरी, धर्मपुर इत्यादि के गांव में पंचायत उप प्रधान ने साथ जाकर सैनिटाइज करवाया।
 

उन्होंने गांव के सभी लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क को पूरी तरह से पहनने तथा उचित दूरी बनाये रखने के लिए भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि लोग जरूरी कार्य से ही घर से बाहर निकले और जब भी घर से बाहर निकलें तो सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी को स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर वैक्सीनेशन लगवाने में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए ताकि इस महामारी से बचा जा सके।