Himachal Pradesh / Solan : हाटकोट पंचायत को किया सेनेटाइज, जरूरतमंद लोगों की कर रहे हर संभव सहायता
देश में कोरोना महामारी का तांडव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। भारत मे इसकी दूसरी लहर ने हर तरफ कोहराम मचाया हुआ है तो वही कई लोग ऐसे समय में मानवता की सेवा में लगे हुए है । जिसकी एक मिसाल कुनिहार पंचायत के नव निर्वाचित प्रधान जगदीश अत्रि व उप प्रधान रोहित जोशी व पंचायत सदस्यों ने पेश की है। इन्होंने पंचायत को सेनेटाइज किया, जिसमें जरूरत की वस्तुएं जरूरत मन्द लोगो को वितरित करने में लगे हुए है। हाटकोट पंचायत के प्रधान जगदीश अत्रि ने बताया कि वे अपनी पंचायत के उप प्रधान व सदस्यों का आभार प्रकट करते है जिनकी बदौलत हम हाटकोट पंचायत को बार-बार सेनेटाइज कर चुके है। उन्होंने बताया कि हाटकोट पंचायत सभी जरूरतमन्द लोगों की सहायता करने के लिए आगे है। उन्होंने बताया कि पूरी पंचायत को लगातार सेनेटाइज किया जा रहा है। वही पंचायत में जरूरतमंद लोगो की हर संभव सहायत भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोगो को टेस्ट करवाने व वेक्सीन के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि इस महामारी से बचाव किया जा सके । इसी कड़ी में आज हाटकोट पंचायत के वार्ड नं पांच को पूरी तरह सेनेटाइज किया जिसमें प्रधान जगदीश अत्रि ,वार्ड सदस्य प्रदीप पुरी ,संजय जोशी आदि मौजूद रहे ।