Uttar Pradesh / Saharanpur : लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किये जाने को दिया ज्ञापन
अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी कल्याण संघ वे राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला अधिकारी कार्यालय में सौंपा। उनकी मांग थी कि लखनऊ में जो गोमती नगर थाने में प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया गया है। लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए तथा सफाई कर्मचारी संघ मांग करता है कि जो ड्राइवर की मौत हुई है उसके परिवार को 50 लाख व एक सरकारी नौकरी सरकार की ओर से दी जाए जिससे कि वह परिवार अपना पालन पोषण कर सके ज्ञापन देने वालों में सुरजीत गाघत, रमेश, सुशील बोहता, अनुज बोहता, राजेंद्र कुमार, सिद्धांत कुमार, तरुण पहवान, प्रदीप कुमार आदि लोग मौजूद रहे।