News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : 30 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

थाना मंडी प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह रावत के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 विनित चोधरी ने का0 385 सुशील कुमार, विवेक, शुभम के साथ मन्डी समिति के बन्द गेट के सामने चिलाना रोड़ से अभियुक्त इमरान रिजवान ग्राम मुजाहिदपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर व आबाद शमशाद संसारपुर थाना बेहट जनपद सहारनपुर को चेकिंग के दौरान 30 ग्राम नाजायज स्मैक व एक मोटर साईकिल डिस्कवर काला लाल रंग रजिस्ट्रेशन नं0 पीबी39ई8913 अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में थाना मंडी पर मु0अ0सं0 281ध्21 बनाम इमरान व 282/21 बनाम  अबरार धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है।

See also  Uttar Pradesh / Hamirpur: There was a glitch in card printing, the wedding procession reached the bride's door a day before, then...