News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Basti : नाबालिक के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय बस्ती दिपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुधौली धनन्जय सिंह कुशवाहा के पर्यवेक्षण में प्रभारी रुधौली शिवाकांत मिश्रा व मय पुलिस टीम द्वारा थाना रुधौली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 81/2021 धारा 354-A, 306 IPC व 7/5 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्तगण रत्नेश सिंह पुत्र सतीश सिंह निवासी ग्राम बसंत पुर वार्ड नं0 8 इन्दिरा नगर थाना रुधौली जनपद बस्ती, दुर्गेश यादव पुत्र पवन सूत यादव निवासी ग्राम खोरिया थाना पथरा जनपद सिद्धार्थनगर (उ0प्र0) ,संदीप उर्फ कल्लू सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह निवासी ग्राम मटिरिया थाना गौरा जनपद बलरामपुर(उ0प्र0) को मुखबीर खास की सूचना पर आज दिनांक 29.05.2021 को समय 10.35 बजे डुमरियागंज मोड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र थाना रुधौली जनपद बस्ती ,उ0नि0 मो0 मुस्तफा थाना रुधौली जनपद बस्ती ,का0 देवेंद्र यादव ,का0 अनिल कुमार, का0 चंद्रकेश प्रजापति, का0 राकेश तिवारी थाना रुधौली जनपद बस्ती रहे ।

See also  Uttar Pradesh / Mainpuri: The wishes of the bride were broken! After knowing the truth of the husband, the noise was created, the decision was taken in the police station only after 1 day of marriage.