News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Mathura : गेहूं क्रय केन्द्रों पर है अधिकारियों की नजर

किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अधिक से अधिक गेहूं की खरीद सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार कवायद कर रहा है। इस दौरान किसानों को बेजां परेशानियों का सामना न करना पडे इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। इस बार किसानों के लिए कुछ नियम शर्तें नई लागू की गई हैं। कुछ क्रय केन्द्रों पर किसानों ने अनियमितता सहित दूसरी शिकायतें अधिकारियों से की थीं। इसक बाद लगातार एसडीएम स्तर के अधिकारी क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं। खुद डीएम नवनीत सिंह चहल भी क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर चुके हैं। मजिस्टेªट ने मण्डी समिति में गेंहू क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और किसानों से उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर तत्काल प्रभाव से मण्डी समिति सचिव एवं खाद्य विपणन अधिकारी को निस्तारण करने के निर्देश दिये।
इसी क्रम में उप जिलाधिकारी छाता हनुमान प्रसाद मौर्य ने मण्डी कोसीकलां में गेंहू क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया और विभिन्न किसानों के गेंहू की खरीदारी खरवायी और समय से मण्डी सचिव को भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर आये किसी भी किसान को कोई समस्या न हो और प्राथमिकता के आधार पर किसानों का काम किया जाये।

See also  Rajasthan / Jhalawar: Shocking case! Woman murdered for love marriage, police took away the body from the burning pyre