News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Dharamshala : वज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 1 दिन का वेतन कोरोना महामारी से लड़ाई स्वरूप किया भेंट 

आज वज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा के अधिकारियों व  सभी कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन  कोरोना महामारी की इस विकट परिस्थिति में सहायता स्वरूप एसडीम कांगड़ा के समक्ष भेंट किया।इनके द्वारा कुल 33696/-  रुपए की कुल राशि चेक के माध्यम से एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा के समक्ष कोरोना महामारी से लड़ाई में सहायता स्वरूप दी गई।एसडीम कांगड़ा ने इन सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इस सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह ऐसा समय है। जिसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए। यही समय है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति मानवता की एक मिसाल पेश कर सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जरूरतमंद को इस समय उचित सहायता मिलनी बहुत आवश्यक है और यह तभी संभव है जब हम  समाज के लिए अपना दायित्व समझें, और आगे आकर प्रत्येक जरूरतमंद की सहायता करें। इस मौके पर  मंदिर परिसर के अधिकारी दलजीत शर्मा, कनिष्ठ अभियंता विजय कुमार व उनके अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

See also  Uttarakhand / Almora : Here the henchman pounced on 3 people, tore the young man's hand, threw the woman away by pressing her teeth, people in panic