Uttar Pradesh / Saharanpur : नशा तस्कर दबोचा, 22 ग्राम चरस बरामद
नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस ने एक नशा तस्कर को दबोच कर उसके कब्जे से 22 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर पुलिस ने कस्बा मिर्जापुर के मौहल्ला बन्दूकची से अभियुक्त सैयद पुत्र शहीद निवासी मौहल्ला बंदूकची कस्बा व थाना मिर्जापुर को 22 ग्राम स्मैक व इलै.कांटा सहित दबोच लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पहले से ही स्मैक का कारोबार कर रहा था और पुलिस को इसकी काफी पहले से तलाश थी। पुलिस ने आरेापी को नशा अधिनियम की धाराओं में चालान काट जेल भेज दिया।