Uttar Pradesh / Saharanpur : एसएसपी ने गंगोह व नकुड़ थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर द्वारा थाना गंगोह व नकुड का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जिसमें थाने के अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया तथा कोविड हेल्प डेस्क रजिस्टर का अवलोकन करते हुये साफ सफाई का जायजा लिया गया तथा प्रभारी निरीक्षक गंगोह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ-साथ ग्रामों के समस्त चैकीदारों को मास्क वितरित किये गये और सभी को अवैध शराब व अवैध कार्याे आदि की सूचना तत्काल बताने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गंगोह, प्रभारी निरीक्षक गंगोह के अलावा थाने का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।