News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : सरकार की दमनात्मक कार्यवाही बर्दाश्त नहीं: अशोक मलिक

लेबर कॉलोनी स्थित बीडीएम पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ की महत्वपूर्ण बैठक कंवर पाल सिंह  की अध्यक्षता और मास्टर मुकेश सहजव1 के संचालन में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि सरकार की  दमनात्मक कार्यवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे जब सरकार ने कक्षा 10वीं की बोर्ड की परीक्षा निरस्त कर दी है तो 37 लाख 50 हजार छात्रों का बोर्ड की फीस का करीब 200 करोड़ रुपए माध्यमिक शिक्षा परिषद के पिछले 10 महीने से कोष में जमा है वह ब्याज सहित वापिस करें और आरटीई के अंतर्गत गरीब दुर्बल वर्ग के बच्चों को निशुल्क निजी स्कूलों में पढ़ा गया है उसका भी पिछले सत्र 2016 से 2021 तक फीस प्रतिपूर्ति का 300 करोड़ रुपया बकाया है इस प्रकार करीब 500 करोड रुपए सरकार के ऊपर निजी स्कूलों का बकाया है निजी स्कूलों के शिक्षक भुखमरी के कगार पर हैं और मजबूरी करने पर मजबूर हो गए हैं हमारी गत वर्ष से सरकार से देव्या आपदा और सूखा बाढ़ राहत दिया जाता है इसी प्रकार हमें भी हमने भी गत वर्ष आर्थिक राहत पैकेज में की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार ने आज तक निजी स्कूलों की दयनीय हालत को देखते हुए पीछे मुड़कर नहीं देखा है बहुत से शिक्षकों ने स्वाभिमान को बचाने  के लिए आत्महत्या कर ली है और कुछ भविष्य में ऐसी स्थिति में आत्महत्या करने को तैयार बैठे हैं यदि सरकार आर्थिक राहत पैकेज नहीं दे सकती तो हमारा बकाया दे दे तो हम अपने शिक्षकों को वेतन दे सके आज शिक्षक भुखमरी के कगार पर है यदि हम कोरोना से बच जाता है तो हम निश्चित रूप से भूख से मर जाएंगे हमने सरकार की गाइड लाइन के अनुसार पिछले डेढ़ वर्ष से 18 महीने से सरकार के द्वारा गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल बंद कर रखे हैं यदि सरकार ने 24 जून तक हमारा 500 करोड़ रूपया बकाया ब्याज सहित पैसा नहीं दिया तो हम जिला मुख्यालय पर महापंचायत करके किसानों की तर्ज पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे और अपने स्कूल खोलने की घोषणा कर देंगे श्री मलिक ने कहा कि यदि सरकार ने हमारा बकाया 500 करोड का नहीं दिया तो अब हम बिजली के बिल बैंक की किस्तें और टैक्स आदि नहीं देने की घोषणा की है।

See also  Bihar / Jamui: Not serial killer but "kisser" captured in CCTV! Absconding after forcibly kissing the woman, the police is waiting to meet her

बलिया खेड़ी ब्लाक के अध्यक्ष मास्टर मुकेश सजवा और कंवरपाल सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि पहले बुजुर्गों को  वैक्सीन नहीं लगानी चाहिए थी पहले छोटे बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगानी चाहिए थी जिससे हम बच्चों को स्कूल संचालित करके पढ़ाया जा सकता था आज बच्चा घर में रहकर आतंकी का रूप धारण करता रहा है  12वीं की बोर्ड की परीक्षा भी हम तब ही करेंगे जब पहले कोरोना वैक्सीन बच्चों को लगाई जाएगी वरना हम 12वीं की बोर्ड परीक्षा का बहिष्कार करेंगे बैठक को अमरीश शर्मा नरेंद्र कुमार त्यागी भूप सिंह मांगेराम रेखा चैधरी कंवरपाल और मुकेश कुमार ने भी संबोधित किया बैठक में हरेंद्र कुमार वंदना सैनी उषा रानी मांग रुद्रमादेवी सुषमा अशोक कुमार दीपक कुमार संजय शर्मा राजकुमार मनोज कुमार मलिक सुभाष लक्ष्य अंशिका निशू सगुना आदि उपस्थित रहे।