News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : पूर्व सांसद  ने किया प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड वेक्सीन केंद्र का निरीक्षण.

छुटमलपुर  प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुचे पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने कोविड वेक्सीन केंद्र का निरीक्षण किया और सभी कोविड टीम के डॉक्टर से स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी ली। चिकिसको द्वारा ट्रामा सेंटर व ब्लड बैंक आदि की मांग रखी गई । जिसके बाद सांसद ने शिक्षक एमएलसी मेरठ श्रीचंद शर्मा से बात की उन्होंने इसे शीघ्र ही बनवाने का आस्वाशन दिया । पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा ने बेहट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और वैक्सीन लगवाने को लेकर डॉक्टर से जानकारी ली तथा वँहा पर मौजूद लेखपाल व ग्राम सचिव से वार्ता कर लोगो को वैक्सीन लगवाने को लेकर अपील की गई। गाँव भूड़ सढोली में आये तूफान से दम्पत्ति की हुई मौत पर सवेदना प्रकट करते हुए मृतक दम्पत्ति परिवार को आर्थिक सहायता हेतु एसडीएम बेहट से बात मृतक के परिवार को सहायता का आस्वाशन दिया-इस दौरान जिला के उपाध्यक्ष सोनेन्द्र राणा, बेहट मण्डल अध्यक्ष सुभाष सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष विजेंदर सैनी, सेक्टर संयोजक श्रीपाल शर्मा, अरुण शर्मा , सुधीर पंवार, तनुज शर्मा, मांगेराम शर्मा व विकास गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  Uttarakhand / Rudrapur: Teenage girl fled with her lover after taking jewellery worth lakhs from home, police on the lookout