News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : पार्षद ने क्षेत्र में कराया सैनेटाइजर कार्य

खानआलमपुरा वार्ड 28 के पार्षद मुमताज बेगम,पार्षद पति आसिफ अंसारी के नेतृत्व में आज कोरोना महामारी से बचाव हेतु खनालमपुरा देहरादून रोड महात्मा गांधी स्कूल स्थित रोड तथा अन्य जगह पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया जिसमें जगह-जगह दवाइयों का छिड़काव कर इस महामारी तथा अन्य बीमारियों से बचाव हेतु दवाइयों का छिड़काव कियागया और लोगों से इस महामारी में घर में रहने की अपील की गई जिससे कि इस महामारी को जड़ से खत्म किया जा सके इस बारे में जानकारी देते हुए आसिफ अंसारी ने बताया की हमने जब-जब नगर निगम से सैनिटाइजेशन दवाई छिड़काव यह साफ सफाई के लिए कहा तब तक उनकी टीम यहां पर आकर कार्य करती है और हमें नगर निगम का पूरा सहयोग मिल रहा है।

See also  Uttarakhand / Dehradun : The black game worth crores of illegal plotting was going on in the capital Dehradun, the administration woke up from the sleep and extracted the oil of big players by running a bulldozer