News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Shimla : महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष ने रझाना में बांटे मास्क व अन्य सामग्री

सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रदेश महिला मोचा की अध्यक्षा रश्मिधर सूद, महामंत्री शीतल व्यास शर्मा, कसुपंटी की भाजपा नेता विजय ज्योति सेन, मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों द्वारा वीरवार को रझाना में मास्क, सेनेटाईजर, साबुन तथा होम आईसोलेशन किटे बांटी गई ।

इस मौके पर  उपस्थित लोगों के साथ अपने विचार सांझा करते हुए सूद ने कहा कि कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के प्रयास सराहनीय रहे हैं जिसमें आम जनता का भी भरपूर सहयोग मिला है । उन्होने लोगों से आग्रह किया कि कोरोना काल में अपने  घरों में रहकर कोविड-19 के नियमों का पालन करें तभी इस संक्रमण से बचाव हो सकता है । कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य प्रगति पर है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रांे में भी शिविर लगाए जा रहे हैं । उन्होने लोगों से कोरोना वैक्सीन अनिवार्य रूप से लगाने का आग्रह किया ।  
रश्मिधर सूद ने बताया कि प्रदेश होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पीढ़ितों की देखभाल व निगरानी के लिए सरकार द्वारा टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिससे ग्र्रामीण परिवेश में विवाह इत्यादि कार्यक्रमों में उमड़ती भीड़ पर काफी अंकुश लगा है । कहा कि सरकार द्वारा टास्क फोर्स को क्रियाशील बनाने के लिए  स्थानीय निकायों व पंचायतों की भागीदारी सुनिश्चित की गई  है । कहा कि इसी कड़ी में  प्रत्येक पंचायत में टास्क फोर्स के अध्यक्ष संबधित प्रधान होगें । इसके अतिरिक्त टास्क फोर्स में वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव अथवा सहायक, पटवारी, पंचायत में रहने वाले शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधिकारी, फिमेल हेल्थ वर्कर, सीएचओ, आयुर्वेद विभाग के कर्मचारी, आशा कार्यकर्ता, नेहरू युवा मण्डलों, स्वयं सहायता समूह और महिला मण्डलों के प्रतिनिधि सदस्य होंगे।