News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Solan : क्योरटेक ग्रुप द्वारा मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए

बीबीएन के प्रसिद्ध उद्योगपति सुमित सिंगला (क्योरटेक ग्रुप) की ओर से वीरवार को एसडीएममोहिंदर पाल गुर्जर को कोविड महामारी के चलते मास्क व सेनेटाइजर प्रदान किए गए।  इस अवसर पर मोहिंदर पाल गुर्जर ने कहा के फार्मा उद्योग इस महामारी में अपना अहम रोल अदा कर रहा है। उन्होंने कहा की अन्य फार्मा उद्योगपतियों से अपील करता हूँ कि  वह इस महामारी के समय में आगे आएं।
इस अवसर पर मोहिंदर पाल गुर्जर एसडीएम ने कहा कि महामारी के चलते रक्त की भारी कमी हो रही है। इस पर सुमित सिंगला ने आश्वासन दिया कि क्योरटेक ग्रुप व अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा बहुत जल्द ही कोविड महामारी को देखते हुए  क्योरटेक प्रांगण में जल्द ही रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। सिंगला ने कहा  कि कोविड महामारी के चलते  क्योरटेक ग्रुप प्रशासन के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलेगा।

See also  Uttar Pradesh / Jhansi : Hotel businessman's body found under suspicious circumstances on railway track, son accused of murder