News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Una : मैं कोरोना वायरस हूं, मैं बेहद ही खतरनाक हूं,लोक कलाकारों ने कोविड सुरक्षा नियमों बारे किया जागरूक

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज आरके कला मंच चितंपूर्णी के कलाकारों ने ऊना शहर में लोगों को कोरोना की रोकथाम के लिए बचाव एवं सुरक्षा उपायों बारे जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने रोटरी चैक से पुराना बाजार होते हुए पुलवाला बाजार चैक, जीवन मार्किट, लालबत्ती चैक, हमीरपुर रोड़, नंगल रोड़ पर आईएसबीटी ऊना से होते हुए पुराना होशियारपुर रोड़ चैक और मिनी सचिवालय सहित संतोषगढ़ रोड पर अपने अनूठे अंदाज से लोगों को कोरोना से सजग रहने की अपील की।इस अवसर पर कोरोना वायरस का रूप धारण किए एक लोक कलाकार ने कहा कि मैं कोरोना वायरस हूं, मैं बेहद ही खतरनाक हूं, मेरी चपेट में आने से व्यक्ति कि मृत्यु तक हो सकती है। मैं लाखों जीवन लील चुका हूं। और साथ ही कलाकारों के दल ने लोगों से आग्रह किया कि इस वायरस से स्वयं और अपने प्रिय जनों कोे सुरक्षित रखें। बेहद जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलें पर ध्यान रखें कि जब भी बाहर जायें तो मास्क पहन कर ही जायें। बार-बार अपने हाथों को साबुन व पानी अथवा सेनेटाईजर से साफ करें और सामाजिक दूरी के नियम का पालना करें। सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह किसी भी वस्तु को छूनें से परहेंज करें। कलाकारों ने कहा कि बुखार, खांसी-जुकाम आदि के लक्षण आने पर अपनी मर्जी से दवाईयां न खाकर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टेस्ट करवाये। उन्होंने लोगों से अपील की कि वायरस के संक्रमण को नहीं छुपाएं और तुरंत जांच करवाकर अपनी व अपने परिवार की जान बचाएं।प्रचार वाहन के माध्यम से भी हिदायतों बारे दी जानकारीविभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से भी कोविड सुरक्षा नियमों बारे लोगों को जागरुक किया। इस अभियान के अन्तर्गत आज विभाग द्वारा बंगाणा उपमंडल के तहत बंगाणा, हटली, अरूलू, चरारा, करमाली, तुतरू, जसाणां व लखरूंह में प्रचार किया तथा लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति सचेत रहने व इस सम्बन्ध मंे चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन बारे जानकारी दी।

See also  Uttarakhand / Champawat: Every week for the life of pregnant women, they cover 86 km from Lohaghat.