News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : गेहूं खरीद में रहेगी जीरो टॉलरेंस की नीति, गड़बड़ी करने वाले जाएंगे जेल -डीएम

⏺️ गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने  सरोजनीनगर और मोहनलालगंज तहसील के कई गेहूं क्रय केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
⏺️ क्रय केन्द्रों पर किसानों से किया संवाद, लिया गेंहू खरीद का जायज़ा
⏺️ इलेक्ट्रानिक तौल मशीन की भी की गई जांच
⏺️ तहसील स्तर पर गेंहू क्रय का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के दिये निर्देश
⏺️ सही तौल, गेहूं खरीद के किसानों को त्वरित भुगतान, खरीद केंद्रों पर रिकॉर्ड के समुचित रखरखाव व कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए दिये मातहतों को सख्त निर्देश
अजय सिंह चौहान

गेंहू खरीद का सत्यापन करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश गुरुवार को अचानक मोहनलालगंज व सरोजनीनगर तहसील स्थित कई गेंहू क्रय केंद्र पर पहुँचे।जहां पर उन्होंने मोहनलालगंज तहसील स्थित मलौली गेंहू क्रय केंद्र व सरोजनीनगर तहसील स्थित गौरी और सोहवा गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।
       

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से संवाद किया और उनसे गेंहू क्रय के सम्बन्ध में की गई व्यवस्थाओं का फीडबैक भी लिया गया।क्रय केंद्र पर गेंहू विक्रय के लिए आये किसानों द्वारा गेंहू क्रय केन्द्र के बारे में अवगत कराया गया,कि केंद्र पर गेहूं का क्रय किया जा रहा है। और गेंहू का समर्थन मूल्य किसान द्वारा 1975 रुपये प्रति कुन्तल बताया गया। साथ ही भुगतान के बारे में अवगत कराया गया कि भुगतान का पैसा ऑनलाइन किसानों के खाते में भेजा जा रहा है।  जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिया कि क्रय केंद्रों पर किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। सभी केंद्रों पर बैठने की और पेयजल की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिया कि वर्षा के दृष्टिगत गेंहू को भीगने से बचाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाए की जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता या शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।तत्पश्चात क्रय केन्द्र में गेंहू के तौल हेतु इलेक्ट्रानिक मशीन का निरीक्षण किया गया। इलेक्ट्रानिक मशीन में गेंहू का खुला बोरा तौला गया, जिसका कुल वजन 40 किलो 650 ग्राम निकला। गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया, कि कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए गेंहू खरीद का कार्य किया जा रहा है, जिनका भुगतान किसानों के खातों में किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि हमारे सभी क्रय केंद्र शत प्रतिशत संचालित है। उन्होंने यह भी बताया कि 1975 प्रति कुंतल के हिसाब से जो समर्थन मूल्य निर्धारित गया है।वह किसानों के खाते में सीधे पीएफएमएस के माध्यम से भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा सभी किसानों से अपील की गई,कि हमारे क्रय केंद्रों पर गेहूं लेकर आएं यदि कही पर भी कोई समस्या आती है, तो इसकी शिकायत सीधे उपजिलाधिकारी से करें। सभी केंद्रों पर सभी व्यवस्थाए की गई है। सभी केंद्रों पर तौल के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे मौजूद है। ताकि तौल सही रहे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर साफ सफाई की व्यवस्था व सेनेटाइज़ेशन आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए और कोविड प्रोटोकॉल, सोशल डिस्टेंसिंग आदि का कड़ाई के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि किसानों के खाते में खरीद का पूरा पैसा तुंरत ट्रांसफर करना भी सुनिश्चित कराया जाए।