News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने अनलाक कराने को लेकर  महापौर को सौपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में  महापौर संयुक्ता भाटिया के आवास पर भेंट कर ज्ञापन देते हुए शहर की बाजारों को अनलॉक कराने की पहल करने की गुहार लगाई। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि लखनऊ के व्यापारियों को उम्मीद थी की लखनऊ की बाजारो को 1 जून से अनलॉक कर दिया जाएगा।अनलॉक न होने से शहर के व्यापारियों में मायूसी का वातावरण व्याप्त है। सिंह ने बताया कि मौजूदा समय लग्न का चल रहा है लखनऊ में लाकडाउन होने के कारण लखनऊ व उसके आसपास के ग्रामीण इलाके के खरीददार कानपुर, उन्नाव, रायबरेली जैसे शहरों से अपनी खरीदारी कर रहे हैं जिससे शहर के कपड़ा,फर्नीचर,इलेक्ट्रिक, मिठाई नमकीन साज सज्जा सहित अनेक व्यवसायियों का भारी नुकसान हो रहा है क्योंकि व्यापारी समाज पिछले डेढ़ वर्षो से आर्थिक संकट से जूझ रहा है इसके बाद बरसात आने के कारण बाजार में खरीदारी सुस्त हो जाएगी।प्रतिनिधि मंडल ने महापौर से मांग की कि आप शासन प्रशासन में हस्तक्षेप करके शहर की बाजारों को अनलॉक करने की पहल कर व्यापारी समाज को राहत दिलाए।महिला नगर उद्योग व्यापार मंडल की अध्यक्ष ममता जिन्दल ने कहा कि लॉकडाउन ब्यूटी पार्लर, बुटिक, सिलाई कढ़ाई, कास्टमेटिक का व्यापार बन्द होने महिला व्यापारी आर्थिक रूप से परेशान हो गई है। इसलिए उनको आर्थिक मदद दी जाए।महापौर संयुक्ता भाटिया ने प्रतिनिधि को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन में मध्यस्थता करने के साथ ही गुरूवार को  मुख्यमंत्री वर्चुअल मीटिंग में भी प्रमुखता से रखकर चरण बद्ध तरीके से बाजारो को खुलवाने के प्रयास करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह, नगर महिला अध्यक्ष ममता जिन्दल, युवा व्यापारी नेता रमन मिश्रा, अभय उपाध्याय, निखिल, नगर उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर अग्रवाल, महामंत्री, अमरनाथ अग्रवाल, महिला महामंत्री विनीता श्रीवास्तव नीलम मिश्रा बबीता सिंह मृदुला सक्सेना, योगेश तिवारी, पिंटू नीरज कुमार, जोगिंदर कुमार आदि थे।

See also  Uttarakhand / Udham Singh Nagar: Laborer dies in bear attack, was returning home after looking for work