News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Unnav : गेहूं क्रय केंद्रों में अवैध वसूली से जिलाधकरी ने लगाई फटकार, तौल करने वाले डिजिटल काटो की संख्या बढ़ाएफ़ोटो

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गुरुवार को विपणन शाखा द्वारा संचालित गेहूं क्रय केन्द्र अचलगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उपस्थित क्रय केन्द्र प्रभारी रूचिता से आवश्यक जानकारी ली।जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर बैनर लगा पाया गया, गेहूं की तौल की जा रही उपस्थित किसानों से गेहूं के क्रय में अवैध धन राशि लिये जाने की जानकारी ली। किसानों द्वारा बताया गया कि किसी प्रकार की अवैध वसूली नही हो रही है। उन्होंने केन्द्र प्रभारी को निर्देश दिये कि क्रय किये गये गेहूं के उठान प्रतिदिन कराया जाता रहें तथा 03 दिन के अन्दर पूर्व का समस्त भुगतान तत्काल कराया जाये। फीडिंग करवाते हुए  बोरों आदि की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये। जिला खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि जिन गेहॅू क्रय केन्दों पर किसानों की अधिक भीड रहती है वहां पर नियमानुसार अतिरिक्त काटे की व्यवस्था करायी जाये।

See also  Uttarakhand / Kashipur : Husband and his second wife accused of trying to kill them by giving poison (Live)