News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Basti : कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा कृषकों को जोड़कर दिखाया गया प्रधानमंत्री का लाइव प्रोग्राम

आज दिनांक 5 जून 2021 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेट्रोलियम मंत्रालय के तत्वाधान में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती पर माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, का उद्बोधन इलेक्ट्रॉनिक संसाधन प्रोजेक्टर के माध्यम से जनपद के स्थानीय अग्रणी कृषकों को जोड़ा गया एवं माननीय प्रधानमंत्री जी की लाइव प्रोग्राम को सुना गया। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए भारत-सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर विस्तृत विवरण एवं भविष्य की रूपरेखा बताई गई। इस मौके पर कृषि आधारित खेती गन्ना, तिलहन एवं अनाज उत्पादन को बढ़ाने एवं जैविक खेती पर विशेष बल दिया। प्रधानमंत्री जी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर देश के कई किसानो से प्रदूषण एवं केमिकल रहित खेती करने तथा उनके द्वारा जैविक खेती आदि के बारे मे बातचीत किया साथ ही मा. प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन मे बताया की सडी  हुई पेड़ो की पत्तियो, सड़े हुए अन्य खेती से सम्बन्धित चीज़ो का उपयोग करते हुए “फूड ग्रेन वेस्ट” की स्थापना की जायेगी, जिसका परिणाम देश के सामने पर्यावरण प्रदूषण रहित के रूप में आएगा। इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने जल संरक्षण, पौध रोपण पर भी विशेष बल देने के साथ-साथ उज्जवला योजना के तहत हर ग्रामीण घरो मे गैस की उपलब्धता, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, अटल भूजल योजना के माध्यम से भूजल पानी का संरक्षण, वर्षा जल का संरक्षण आदि के बारे मे विस्तृत चर्चा करते हुए कहा की आज के उठाये गए  छोटे-छोटे कदम ही कल हमे और हमारे भविष्य को स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध करा पाएंगे। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बस्ती के प्राध्यापक एवं अध्यक्ष डॉ एस.एन. सिंह, श्री अशोक सिंह, अध्यक्ष पेट्रोलियम एसोसिएशन-बस्ती, श्री परमानंद सिंह, मंडल अध्यक्ष, बहादुरपुर भारतीय जनता पार्टी-बस्ती, कृषि प्रसार वैज्ञानिक श्री आर.वी. सिंह, मृदा वैज्ञानिक डॉ राकेश शर्मा, फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ प्रेम शंकर, गृह वैज्ञानिक श्रीमती वीना सचान, कृषक विशाल गुप्ता, मरहा बस्ती, संदीप कुमार यादव गोटवा बस्ती, अन्जनी सिंह काट्या बस्ती, गीता सिंह महरीपुर, बस्ती आदि मौजूद रहे। विश्व पर्यावरण दिवस के सुअवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र, बस्ती के प्रक्षेत्र पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

See also  Uttarakhand / Dehradun: Urban Development Minister inspected the Indira Market project and said that action will be taken if quality is compromised