News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : अभापंसं की कार्यकारिणी का विस्तार

अखिल भारतीय पंचायत संगठन द्वारा जनपद सहारनपुर में संगठन की कार्यकारिणी का विस्तार लगातार ज़ारी है, संगठन ने इस बार कश्यप समाज के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान त्रिलोक कश्यप पर भरोसा जताया है, संगठन के जिला अध्यक्ष योगेश राणा द्वारा बड़ी ही मेहनत व लग्न के साथ संगठन को अधिक मजबूती प्रदान किये जाने का पूरा काम किया जा रहा है, उनकी यही कर्तव्यनिष्ठता को देखते हुए उन्हें संगठन ने जिला अध्यक्ष बनाया है, आज अखिल भारतीय पंचायत संगठन के प्रीत बिहार कॉलोनी जनता रोड़ स्थित कार्यालय पर एक मीटिंग का आयोज़न किया गया, मीटिंग की अध्यक्षता संगठन के सक्रिय सदस्य कर्मसिंह सैनी ने की, इस दौरान जिला अध्यक्ष योगेश राणा ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को बड़ी जिम्मेदारी सौपी है, जिसमें कश्यप समाज पर भी इस बार संगठन ने अपना विश्वास व भरोसा जताया है, ज़िला अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का गठन करते हुये गांव जजनेर के प्रधान बिजेन्द्र सिंह को जिला उपाध्यक्ष व  ग्राम रेडी मुस्तकम के प्रधान त्रिलोक चंद कश्यप को जिला सचिव बनाया है, आसनवाली प्रधान अनूप सिंह को भी ज़िला सचिव की जिम्मेदारी सौपी है, इसके साथ ही गांव रूपडी जुनारदार के नवनिर्वाचित प्रधान अवनीश को बलियाखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया है, जिलाध्यक्ष योगेश राणा ने सभी से सगठन को मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा की है, उन्होंने कहा प्रधान साथियों का मान सम्मान सबसे सर्वपारी रहेगा, उन्होंने कहा सभी नवनिर्वाचित प्रधान पदाधिकारी भी प्रधानों के हितों व उनके सम्मान की प्रतिष्ठा को कभी कम नही होने देंगे, चारों पदाधिकारियों ने भी शपथ ली है कि सभी प्रधानों को साथ लेकर चलेंगे व उनकी लड़ाई में हमेशा एक जुट होकर साथ देगे, प्रधानों के हक की लड़ाई को हमेशा उच्च स्तर पर लड़ा जाएगा, संगठन के प्रदेश प्रभारी सतबीर यादव ने सभी को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस दौरान ऋषिपाल प्रधान, मोहित प्रधान, विंपिन प्रधान, जफर प्रधान, साजेब प्रधान, यशपाल राणा, सन्नी राणा, राहुल सैनी, संदीप प्रधान, अमित सैनी सहित काफी संख्या में प्रधानगण मौजूद रहें।