News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Saharanpur : 8 चोरी की मोटर साईकिलो सहित दो वाहन चोर गिरफ्तार

थाना देवबन्द प्रभारी अशोक सोलंकी ने आज अपनी पुलिस टीम के साथ वाहन चैकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को 8 चोरी की बाईकों सहित गिरफ्तार किया है,जबकि इस गिरोह का एक सदस्य पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार ,थाना देवबन्द प्रभारी अशोक सोलंकी अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र सिह-अवशेष भाटी, कांस्टेबल कुलदीप,प्रदीप कुमार,शोएब खान,राहुल कुमार तथा नीतू कुमार के साथ आज सुबह लगभग 8 ग्राम कुलसेठ के जंगल मे वाहन चैकिंग पर थे,कि अचानक सामने आ रहे दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन वाहन चोरों ने जैसे ही पुलिस टीम को देखा तो अपनी-अपनी बाईके कुलसठ के जंगल की ओर दौड़ा दी, पुलिस टीम को भी मामला समझते देर नहीं लगी और पुलिस टीम ने भी इन वाहन चोरों विशाल पुत्र कन्हैया लाल उर्फ करेसर तथा उस्मान पुत्र हारुण दोनों ही निवासी ग्राम कुलसठ की चारों ओर से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया,जबकि इनका एक साथी पुलिस टीम को चकमा देकर मोके से चम्पत्त हो गया।पुलिस को मोके से एक चोरी की मोटर साइकिल मिली तथा इनकी निशानदेही पर अन्य 7 मोटर साईकिले जिनमे दो बिना नम्बर की थी बरामद कर ली। पुलिस ने इन दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है,तथा इनके फरार साथी समीर उर्फ लालू की तलाश तेज कर दी।