News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : क्रय केंद्र पर बोरा न होने से गेहूं खरीद हुई ठप्प

BKT : स्थानीय विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत उसरना स्थित गेहूं क्रय केंद्र पर बीते शुक्रवार से बोरा उपलब्ध न होने की वज़ह से गेहूं की खरीद ठप्प हो चुकी है, जिससे क्षेत्र के किसानों को अपनी गेंहू की फसल का सरकारी समर्थन मूल्य पाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय  किसान रामदेव तिवारी, सर्वेश मिश्रा, रजनीश रावत ने बताया कि बीते शुक्रवार से कई बार गेंहू क्रय केंद्र पर दौड कर जा चुके हैं। लेकिन केंद्र पर बोरा उपलब्ध न होने के कारण गेंहू की तौल नहीं हो पा रही है। किसानों का गेहूं खरीद करने के लिए 01 अप्रैल से गेहूं क्रय केंद्रों को निर्देशित किया था। किंतु गेंहू क्रय केंद्र पर अव्यवस्था के चलते एवं अधिकारियों की उदासीनता के कारण किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।एक तरफ जहां पहले से ही वैश्विक महामारी कोरोना की मार से पूरा देश जूझ रहा है।ऐसे में गेंहू क्रय केंद्र पर किसानों से गेंहू की खरीद न होने से किसान और भी परेशान है।लेकिन अधिकारी किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की बजाय लगातार उनकी समस्याओं की अनदेखी कर रहा है।

जिम्मेदार बोले
बीते शुक्रवार से केंद्र पर बोरे उपलब्ध न होने से गेहूं की खरीद ठप्प पड़ी है।बोरे उपलब्ध होते ही गेंहू की खरीद शुरू हो जायेगी।

राजकपूर मौर्या
प्रभारी
उसरना गेंहू क्रय केन्द्र

See also  Uttarakhand / Bageshwar : The incident happened again in the school after 2 months, suddenly the girls started crying, screaming and fainting, the principal said she was not embracing, the doctor said the girls are under stress