News Cubic Studio

Truth and Reality

Himachal Pradesh / Arki : भूमती में लोगों ने आरटीपीसीआर व रेपिड टेस्ट करवाया

ग्राम पंचायत बड़ोग में कोविड-19 सेम्पलिंग टेस्ट मेडिकल टीम भुमती द्वारा किया गया।जिसमें मेडिकल ऑफिसर डॉ. बाल कृष्ण मुख्य रूप से उपस्थित हुए। यह जानकारी बीडीसी सदस्य शशिकांत ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान ग्राम पंचायत बड़ोग के प्रधान योगराज  व वार्ड मेम्बर ने भाग लिया। जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट व रेपिड टेस्ट भी किये गए। उन्होंने बताया कि  20 लोगों के टेस्ट किये गए हैं।

See also  Uttarakhand / Haridwar : The woman started showing 'gimmicks' by climbing on the water tank! Police lost sweat in taking down