News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Pratapgarh : अवैध तमंचा व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद के थाना मान्धाता से उ0नि0 शहंशाह खान मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के नारायणगंज के पास से एक व्यक्ति अशरफ अली पुत्र रहम अली नि0 रोसई का पुरवा, ढ़ेमा थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

See also  Uttar Pradesh / Unnao : Mother's funeral was going on, son jumped in the Ganges in sorrow, brother and 2 nephews came to save, both missing