Uttar Pradesh / Sultanpur : चुनावी रंजिश में 2 दिन पूर्व हुई मारपीट, दोनों पक्षों की तहरीर पर एफ आई आर दर्ज-
प्रधान पति की दबंगई चुनाव जीतने के बाद अपने विपक्षी को लाठी डंडे से पीटा,दोनों पक्षों की हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग हुए थे घायल
फिर भी नहीं हुई प्रधान पति की गिरफ्तारी,थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के ओदरा गांव से जुड़ा है पूरा मामला
देहात कोतवाली क्षेत्र के ओदरा में 2 दिन पूर्व पुरानी रंजिश और चुनावी रंजिश में प्रधान पति दबंगई देखने को मिली। आरोप यह है कि पीड़िता के पुत्र दानिश अपने घर से सड़क की ओर जा रहा था तभी प्रधान पति और उनके कुछ साथी दानिश को रोक कर उसे लाठी और डंडों से पीटने लगे।इसकी सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को लगी तो परिवार के लोग भी पहुंचे तो वहां प्रधान और उनके साथियों ने दानिश के परिवार के लोगों को भी लाठी डंडे से पीटा। तो वही परिवार के लोगों ने डायल 112 और स्थानीय पुलिस देहात कोतवाली को सूचना देकर शिकायत की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भदैया में भर्ती करवाया। जहां दानिश की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। बरहाल दोनों पक्षों की तहरीर पर धारा 307 148 147 149 323 308 504 506 एफ आई आर दर्ज कर ली गई है लेकिन आरोप है कि प्रधान और उनके साथियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है!