Uttar Pradesh : जन सुनवाई प्रणाली में गृह विभाग ने प्रभावी कार्यवाही कर रिकार्ड बनाया गृह विभाग को अब तक मिले 19705 प्रकरणों में सें 19139 प्रकरण निस्तारित अवशेष संदर्भों को अभियान चलाकर निस्तारित करने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू की गयी जन सुनवाई प्रणाली (आई0जी0आर0एस0) पर प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण में गृह एवं गोपन विभाग द्वारा अपने प्रदर्शन को और बेहतर करते हुये प्रदेश में विशिष्ट स्थान पाने मंे सफलता प्राप्त की है।अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में आज कमाण्ड संेण्टर में सम्पन्न समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया कि जब से आई0जी0आर0एस0 प्रणाली की शुरूआत की गयी है तब से गृह एवं गोपन विभाग से संबंधित वर्तमान उपलब्धि में अब तक का सबसे बढ़िया प्रर्दशन है। उल्लेखनीय है कि गृह एवं गोपन विभाग में अब तक प्राप्त 19705 प्रकरणों में सें 19139 प्रकरण निस्तारित किये जा चुके हैं। उन्होंने इस सराहनीय उपलब्धि पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रशंसा भी की है।