News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Almora : सल्ट में गांजे संग रामनगर के दो तस्कर गिरफ्तार

काल में नशे के सौदागर सक्रिय बने हुए हैं। लेकिन पुलिस भी मामले में संजीदा बनी हुई है। सल्ट में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 10.36 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा है। दोनों आरोपी नैनीताल जिले के रामनगर के रहने वाले हैं। बरामद की गई गांजे की कीमत करीब 53 हजार 600 रुपये आंकी गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने के साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार गत दिवस रविवार को एसओजी और सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम ने नेल कमान तिराहा सल्ट के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस बीच पुलिस ने वहां से बिना नंबर प्लेट यामाहा बाइक सवारों को रोका और वाहन की तलाशी ली। पुलिस को बाइक से 10.36 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने बाइक सवार फहीम अहमद (22) पुत्र फरियाद हुसैन, निवासी चिलकिया रामनगर और समीर (19) पुत्र यामीन निवासी लखनपुर चुंगी रामनगर को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर सोमवार को दोनों को जेल भेज दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष गिरीश पंत ने कहा आरोपी फहीम अहमद प्लंबर का काम करता है। जबकि समीर टैक्सी चालक है। दोनों तस्कर रसिया महादेव से गांजा लेकर बेचने के लिए रामनगर ले जा रहे थे। टीम में कांस्टेबल दीपक सिंह, सुरेश चंद्र, मनमोहन सिंह रहे।

 

 

 

See also  Bihar / Gopalganj: Mother of 4 children got married to father-in-law in the police station