News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Almora : सोमेश्वर पुलिस ने जरूरमंद बुजुर्ग तक पहुंचाई दवा

काल ने खाकी के मानवीय पहलू को उजागर किया है। पिछले साल जब से कोरोना संक्रमण काल शुरू हुआ, पुलिस दिनरात लोगों की मदद करने में जुटी रही। जरूरतमंदों को राशन और दवाइयां उपलब्ध करना हो या उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना। पुलिस तन, मन, धन से लोगों के लिए जुटी हुई है। इस साल भी पुलिस लोगों की हर संभव मदद कर रही है।

See also  Madhya Pradesh / Katni: Officials accused of land grab, shown dead as alive! Now the person is stumbling to prove himself alive