News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rishikesh : विस अध्यक्ष ने किया 28.70 लाख से बनने वाले मोटर मार्ग का शिलान्यास

विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने श्यामपुर के भट्टा कॉलोनी में 28.70 लाख की लागत से बनने वाले मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य की समय सीमा और गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए। गुरुवार को श्यामपुर के भट्टा कॉलोनी में एमडीडीए द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने एमडीडीए द्वारा 28.70 लाख की लागत से बनने वाले मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा ऋषिकेश विधानसभा में अनेक विकास कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इससे जनता लाभान्वित हो रही है। श्यामपुर बाईपास में 92 लाख की लागत से पथ प्रकाश व्यवस्था का कार्य गतिमान है। लोनिवि द्वारा गढ़ी श्यामपुर मुख्य मार्ग का केंद्रीय सहायता निधि द्वारा 38 लाख रुपये की लागत से लगभग 3 किलोमीटर मार्ग का डामरीकरण किया गया है। इसके अलावा 1.77 करोड़ की लागत से भल्लाफार्म में मोटर मार्ग एवं पुलिया का निर्माण किया गया है। इस मौके पर एमडीडीए के सचिव हरवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, जिला पंचायत सदस्य रीना रांगड, उप प्रधान अमित कालूडा, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रभाकर पैन्यूली, पूर्व प्रधान केदार सिंह कालूडा, राजवीर रावत, राजपाल पंवार, रमन रंगड, रमेश प्रसाद जुयाल, सोनी कलूड़ा, अंजली देवी, सोमवती रावत, अनीता रावत, मोनिका देवी, सीमा रांगड, एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम सुंदर शर्मा, अवर अभियंता पूर्णानंद बहुगुणा, अनुज शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

See also  Uttarakhand / Roorkee: Another laborer injured in brick kiln accident dies, death toll reaches six