News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand : केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन रहा जारी

देवस्थानम बोर्ड के विरोध में केदारनाथ धाम में तीर्थपुरोहितों का आंदोलन 16वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो, आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस मौके पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। तीर्थपुरोहितों का कहना है कि आंदोलन को एक पखवाड़ा हो गया है। लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन ने सुध नहीं ली है। कहा कि प्रदेश सरकार ने उनसे बिना बातचीत व राय-मशविरा के बोर्ड का गठन किया गया है। सरकार, बोर्ड के माध्यम से केदारनाथ समेत अन्य धामों की प्राचीन यात्रा व्यवस्था को बदलने का प्रयास कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि बीते एक वर्ष से अधिक समय से गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ व केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड के विरोध में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा है। पूर्व में प्रतिनिधिमंडल सरकार से भी मिल चुका है। लेकिन अभी तक बोर्ड को भंग करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उचित आश्वासन दिया था। इस मौके पर उमेश चंद्र पोस्ती, संजय तिवारी, अंकुर शुक्ला, चमन लाल शुक्ला आदि थे। इधर, केदार सभा के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि बोर्ड के विरोध में भावी रणनीति को लेकर चारधाम तीर्थपुरोहित समाज के बैनर तले जल्द बैठक आयोजित की जाएगी।

See also  Mysuru Declaration on Service Delivery by Panchayats signed