News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Haridwar : ब्रह्मलीन संतों को भूसमाधि देने के लिए स्थान उपलब्ध कराए सरकार: महंत शुभम गिरी 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महंत शुभम गिरी ने सरकार से ब्रह्मलीन होने वाले साधु संतों को भूसमाधि देने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में शुभम गिरी ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी में बड़ी सख्या में साधु संत निवास करते हैं। लेकिन ब्रह्मलीन होने वाले संतों को भूसमाधि देने के लिए कोई स्थान नही होने के कारण मजबूरन संतों को जल समाधि देनी पड़ती है। गंगा प्रदूषित ना हो इसे देखेत हुए उत्तराखंड सरकार को साधु संतों को भूमि समाधि देने के लिए स्थान उपलब्ध कराना चाहिए।

महंत शुभम गिरी ने कहा कि हरिद्वार के संत समाज द्वारा लंबे समय से संतों को भूसमाधि देने के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को संत समाज की मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए जल्द से जल्द भूसमाधि के लिए स्थान उपलब्ध करानी चाहिए। ताकि ब्रह्मलीन होने पर संतों को जल समाधि के बजाए भूसमाधि दी जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रदेश में जितनी भी सरकारें रही सभी से भूसमाधि के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग की गयी। लेकिन संत समाज की यह मांग आज तक पूरी नहीं हो पायी है। सपा नेता एवं युवा संत महंत शुभम गिरी ने उत्तराखंड सरकार से अपील की है कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से एक भूमि आवंटित करवा कर साधु संतों के लिए भू समाधि स्थल के लिए उपलब्ध करायी जाए।

See also  Uttarakhand / Haldwani: Cylinder burst while making tea, screams on the spot, one woman burnt, three injured