News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttarakhand / Rishikesh : सांसी गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से  डेढ़ लाख रुपया नगद बरामद

कोतवाली पुलिस और एसओजी ग्रामीण की टीम ने ऋषिकेश में चोरी और टप्पे बाजी की तीन वारदात को अंजाम देने वाले सांसी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपया नगद बरामद किया गया। गिरोह के पांच सदस्यों में पुलिस ने दो अन्य सदस्यों गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया है। ऋषिकेश क्षेत्र में बीती 16 जून को सोहन सिंह नेगी निवासी मोहल्ला बालावाला देहरादून ने ऋषिकेश बस अड्डे पर पर्स चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें हीरे और झुमके आदि रखे थे। 18 जून को सियाराम कुडियाल निवासी ढालवाला मुनिकीरेती ने भी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर अवगत कराया कि जब वह अपनी पत्नी के साथ बस अड्डे पर खड़े थे तो उनके बैग में रखी ज्वेलरी अज्ञात व्यक्तियों ने चुरा ली इसी। तरह राजेंद्र सिंह रमोला निवासी विस्थापित कालोनी हरिद्वार में पुलिस को तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि 23 जून को दोपहर बस अड्डे में वह जब ऋषिकेश से हरिद्वार जा रहे थे तो अज्ञात व्यक्ति ने उनके सामान से जेवर चुरा लिए। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि तीनों ही घटनाओं के अनावरण के लिए एसओजी ग्रामीण और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया। जिसके बाद टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास करीब 25 सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जांच की। इसके अतिरिक्त करीब एक सौ व्यापारिक प्रतिष्ठानों के भी सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इस दौरान पांच लोग अधिकतर फुटेज में नजर आए। इतना ही नहीं चोरी और टप्पे बाजी की अन्य घटनाओं में शामिल वह लोग जो जेल से छूटे है इनका भी सत्यापन किया गया। बीती रविवार की शाम सूचना मिली कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले तीन संदिग्ध लोग बस अड्डे के आसपास नजर आए हैं। जिसके बाद पुलिस टीम को सक्रिय किया गया और तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। यह तीनों ही व्यक्ति विभिन्न सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाले व्यक्ति हैं। इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया। कोतवाली पुलिस के मुताबिक जब इन से गहनता से पूछताछ की गई तब उन्होंने स्वीकार किया कि ऋषिकेश बस अड्डे के आसपास तीनों ही चोरी की घटनाओं को इन्होंने अंजाम दिया था।यह सभी लोग सांसी गैंग के सदस्य हैं। दो सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरार आरोपितों की तलाश के लिए रोहतक और अन्य स्थानों पर भी दबिश दी गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में संजय कुमार पुत्र मन्थी राम निवासी करतारपुर थाना रोहतक सिटी हरियाणा, विनोद कुमार पुत्र सतबीर सिंह निवासी करतारपुर थाना रोहतक सिटी हरियाणा और सत्यवान पुत्र चंदू निवासी ग्राम पेटवाण थाना नारनौल जिला हिसार हरियाणा शामिल है। इनमें विनोद के खिलाफ रोहतक थाने में चार मामले दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, एसओजी ग्रामीण प्रभारी ओम कांत भूषण, उप निरीक्षक एसओजी शांति प्रसाद चमोली, यात्रा अड्डा चौकी प्रभारी मुकेश नेगी व अन्य सदस्य शामिल रहे।