News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttareakhand / Haridwar : जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा:  कमल खडक़ा 

गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन एवं गंगा घाटों पर भिक्षा मांगने वालों को खाना खिलाया। ट्रस्ट के सचिव पवन कुमार ने बताया कि हाथीवाला पुल, रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में गरीब, असहाय परिवार जो झुग्गी झोंपडिय़ों में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उनको खाना वितरित किया गया। हाथी पुल पर भीख मांग कर गुजर बसर करने वाले कई भिखारियों को खाना खिलाकर मन को तसल्ली मिलती है। पवन कुमार ने कहा कि कोरोना काल के चलते निम्न वर्गो के समक्ष परिवारों के लालन पालन में भी कई तरह की परेशानियां खड़ी हो रही हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। निर्धन लोगों की सेवा करने का यह कार्य निरंतर जारी रहेगा। संस्था के अध्यक्ष कमल खडक़ा ने कहा कि हरकी पैड़ी और विभिन्न घाटों पर बड़ी संख्या में भिखारी रहते हैं। कोरोना के चलते बाहर से श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते भिखारियों को भी खाना नहीं मिल पा रहा है। ट्रस्ट के माध्यम से लगातार भिखारियों एवं जरूरतमंदों को सेवा करने का कार्य किया जा रहा है। खाना कपड़े वितरित कर जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। किसी को भी कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी अपील की कि निराश्रितों की सेवा में अपना योगदान अवश्य दें। खाना वितरित करने वालों में रामप्रसाद शर्मा, मिलन कुंवर, सुरेश शर्मा, घनश्याम शर्मा व प्रताप आदि शामिल रहे।

See also  Rajasthan / Banswara: Boukhalai daughter-in-law threw kicks on father-in-law's private part over minor debate, elderly father-in-law went to heaven, murderer daughter-in-law arrested