News Cubic Studio

Truth and Reality

Uttar Pradesh / Lucknow : आम की दावत में पर्यावरण पर हुई चर्चा

Malihabad : मलिहाबाद के गोपेश्वर गौशाला में बुधवार को आम की दावत की गई तथा दावत में मौजूद लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की गई साथ ही गौ संवर्धन के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक, श्याम नंदन सिंह, प्रशांत भाटिया, अनुज, प्रमुख ललित श्रीवास्तव व अन्य वरिष्ठ प्रचारक उपस्थित रहे। इस अवसर पर गौ माता की आरती करके गुड़ खिलाया गया तथा सभी लोगों के साथ पर्यावरण और प्रकृति पर चर्चा की गई। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबुद्ध वर्ग और व्यापारी वर्ग भी उपस्थित रहा। राजधानी से कई लोगो ने परिवार सहित शिरकत की। गौशाला परिषर में दर्जनों किस्मो की रंग बिरंगे आमों का रसपान किया गया। साथ साथ जामुन,कच्चे आम के पना का भी स्वाद लिया। वहाँ पर पहुँचे परिवारों ने गोपेश्वर महादेव,चिंताहरण हनुमान जी और शनिदेव के दर्शन किए तथा उपस्थित महिलाओं ने संध्या भजन किए और गौशाला में पल रही गायों को हरा चारा चोकर आदि खिलाकर गौ पूजा किया। प्रान्त प्रचारक अनिल और कौशल ने गौशाला में हनुमानजी की भव्य आरती की। जिसमे क्षेत्र और कस्बे के लोग उपस्थित रहे। मौजूद लोगों को उमाकान्त,विश्वनाथ गुप्ता,शैलेन्द्र पाण्डेय,अभिषेक,पंकज गुप्ता,सोनू सिंह,रूपेश मिश्र द्वारा लोगो से पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए प्रति व्यक्ति 5 पेड़ लगाने की अपील की जिसको मौजूद लोगों ने जल्द से जल्द पूरा करने का वादा किया तथा गौशाला परिषर को पॉलीथिन से मुक्त करने का बीड़ा उठाया।
See also  Uttarakhand / Haridwar : धर्मनगरी को हराभरा बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए: महंत रोहित गिरी